उत्तराखंड- “एक संध्या- राम के नाम” कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल गुरमीत सिंह और मंत्री सतपाल भी रहे मौजूद
गीतों और भावों के माध्यम से किया गया प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र का मंचन
देहरादून। उत्तराखंड संस्कृति विभाग ने गुरुवार को राजभवन का प्रेक्षागृह मे “एक संध्या- राम के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह, विशिष्ट अतिथि मंत्री सतपाल महाराज और उतराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम मे प्रभु श्री राम की रामायण का गीत नाटिका का मंचन किया गया जहां गीतों और भावों के माध्यम से संक्षिप्त में प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र व उनके विचार और उनके द्वारा सिखाई गई सीखो को बतलाया गया।
वही इस अवसर पर संस्कृत विभाग के सचिव ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह, कैबिनेट व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज व उतराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट का स्वागत किया गया। अंत में राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज रामायण गीत नाटिका का मंचन कर कला कलाकारों ने हमारे अंदर बसे राम को जगाया है और कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति की है।