उत्तराखंड सचिवालय संघ ने स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आन्दोलनकारियों को किया याद
उत्तराखंड आंदोलन में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के 23 वीं स्थापना दिवस पर सचिवालय परिसर में सचिवालय संघ ने उत्तराखंड आंदोलन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सचिवालय में कार्यरत चार आंदोनकारी जीतमणी पैन्यूली,खिलाप सिंह, सुनील जुयाल ललित जोशी को सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के चौमुखी विकास के लिए हम सबको एक जुट होकर काम करना होगा।
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के गांधी बडोनी जी का सपना था कि राज्य बनने पर हर युवाओं का सपना पूरा होगा लेकिन 23 साल हो जाने पर अभी भी रोजगार के लिए हमेशा आंदोलन हो रहे हैं।शिक्षाको का आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान रहा है 94 दिन तक शिक्षक हड़ताल पर रहे।
जिसे भुलाया नहीं जा सकता।सचिवालय संघ ने सरकार से मांग की है कि सचिवालय परिसर में ए टी एम भवन को स्वर्गीय इंद्र मणी बडोनी के नाम किया जाय।कार्य क्रम में सचिवालय के सभी अधिकारी मौजूद रहे।मंच का संचालन राकेश जोशी ने किया।