उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष ने छात्रों को दी कानूनी जानकारी
टिहरी (कृतिनगर ) – उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज दिनांक 17.12.2024 को पॉश एक्ट पर एक विधिक जन जागरूकता शिविर का दूरदराज क्षेत्र ब्लॉक सभागार कीर्तिनगर, विकाशखण्ड-कीर्तिनगर ,टिहरी गढ़वाल में किया गया। शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त सभागार में उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व विद्यालय की छात्राओं को पॉश एक्ट के सम्बंध में विस्तृत रूप से कानूनी तौर पर जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया,पैनल अधिवक्ता चन्द्रभानु तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी महोदया, कार्यक्रम अधिकारी, न्यायमित्र आदर्श चौहान, ज्योति बडोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,विद्यालय की छात्राये आदि कई लोग उपस्थित थे।