उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया साईबरों ठगों के अन्र्तराष्ट्रीय ठगों के गिरोह का भण्डाभोड़
पकड़े गये साईबर अपराधियों में से दसवीं पास एक अपराधी है अन्र्तराष्ट्रीय साईबर ठगों का प्रशिक्षक
साईबर अपराधियों को उपलब्ध कराते थे फर्जी व्यवसायिक खाते। जिनमे पाया गया करोड़ों रूपये का लेनदेन
पकड़े गये साईबर ठगों का अन्र्तराष्ट्रीय साईबर गैंग से क्रिप्टो करेन्सी में होता था रूपयों का लेनदेन।
साईबर ठगों के मोबाईलों में मिला क्रिप्टो करेन्सी में लाखों रूपयें बैलेन्स
एसटीएफ करेगी इस मामले में बड़े स्तर पर आगे की कार्यवाही
देहरादून – वर्तमान में दक्षिण एशियाई देशों से संचालित हो रहे साइबर अपराधों के नेटवर्क के सम्बन्ध में माह मार्च वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह में भारत सरकार द्वारा म्यामार से 540 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया, जिनमें से 22 नागरिक उत्तराखण्ड राज्य के थे। जिसके सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ के पर्यवेक्षण में 01 विशेष टीम का गठन किया गया, इस टीम द्वारा सीबीआई तथा I4C के साथ मिलकर संयुक्त पूछताछ की गयी तथा पूछताछ के दौरान उत्तराखण्ड राज्य से संचालित किये जा रहे साइबर अपराधियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई। दिनांकः 20.03.2025 को साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु.अ.स. 11/2025 तथा दिनांकः 21.03.2025 साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं पर पंजीकृत मु.अ.स. 05/2025 के सम्बन्ध में अभियोगों के अनावरण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ. द्वारा आर.बी. चमोला, पुलिस उपाधीक्षक, एस.टी.एफ. के दिशा-निर्देशन में निरीक्षक, एन.के. भट्ट, निरीक्षक विपिन बहुगुणा व निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल की एक टीम का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा दिनांकः 22.03.2025 को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थान महाराणा प्रताप चौक से आगे थानों रोड़ पर जिला पंचायत चुंगी के पास से 02 अपराधियो क्रमशः- 1- हरजिन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह नि0 ग्राम दिनेशपुर, थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर तथा 2. सन्दीप सिंह पुत्र पश्मिन्दर सिंह नि0 ग्राम अर्जुनपुर, पोस्ट दिनेपुर थाना दिनेषपुर जिला उधमसिंह नगर को काले रंग की एलकाजार कार में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 01 लैपटाप, 07 मोबाईल, 01 पासपोर्ट, 02 चैक बुक, 03 डेबिट कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 पास बुक, 01 अदद स्टाम्प मोहर एवं सुभम इन्टरप्राईजेज के नाम से मोहर लगे 04 एस0बी0आई0 बैंक के फार्म आदि बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. हरजिन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह नि0 गा्रम दिनेशपुर, थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर
2. सन्दीप सिंह पुत्र पश्मिन्दर सिंह नि0 ग्राम अर्जुनपुर, पोस्ट दिनेपुर थाना दिनेषपुर जिला उधमसिंह नगर
बरामदगी का विवरण
01 लैपटाप, 07 मोबाईल, 01 पासपोर्ट, 02 चैक बुक, 03 डेबिट कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 पास बुक, 01 अदद स्टाम्प मोहर एवं शनु इन्टरप्राईजेज के नाम से मोहर लगे 04 एस0बी0आई0 बैंक के फार्म आदि।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि संदीप व हरजिन्दर जो दौनों दोस्त है बताया कि ये टेलीग्राम के माध्यम से साइबर अपराधियों के सम्पर्क में आये, तथा बताये गये प्लान के अनुसार इनके द्वारा *विभिन्न लोगों को झांसे तथा विभिन्न प्रकार से प्रलोभनों में लेकर फर्मो के नाम से कई बैंको में करेण्ट अकाउण्टस खुलवाये गये, अकाउण्ड खुलवाने के पश्चात ये अकाउण्ड से सम्बन्धित चैक बुक, पासबुक, इण्टरनेट बैकिंग के यूजर-पासर्वड, डेबिड कार्ड व बैंक अकाउण्ड लिंक ओ.टी.पी. मोबाईल नम्बर अपने पास रख लेते थे तथा टेलीग्राम से संचालित साइबर अपराधियो को एक X HELPER APP के माध्यम से अकाउण्ड लिंक किये जाते थे तथा MESSAGE FORWARD APP के जरिये ओ.टी.पी. नम्बर लिंक कर दिये जाते थे उसके पश्चात ये सभी अकाउण्ड पूरे भारत वर्ष के अतिरिक्त अन्य देशो में भी विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों में ट्राइजेक्शन हेतु प्रयुक्त किये जा रहे थे।* प्रत्येक अकाउण्ड में ट्राइजिक्शन हुई धनराशि का एक प्रतिशत के हिसाब से इन दोनों को क्रिप्टो करेन्सी के माध्यम से Trust wallet में USDT (क्रिप्टो करेन्सी) में भुगतान मिलता था जिसको ये दोबारा टेलीग्राम चेनल के माध्यम से साइबर ठगों को कम दामों पर बेचकर भारतीय मुद्रा में धनराशि प्राप्त कर लेते थे, प्राप्त धनराशि को इनके द्वारा पहले से बनाये गये विभिन्न खातो में प्राप्त किया जाता था, जिन्हे ए.टी.एम. से कैश विड्रोल कर लेते थे। पूछताछ में इन्होने यह भी बताया कि अब तक पिछले एक वर्ष में ही प्रोफिट के रूप में लगभग इन्होनें 01 करोड़ 20 लाख की धनराशि प्राप्त की है, जिसमें से लगभग 25 लाख मार्च माह में ही प्राप्त हुए है।पकड़े जाने के दौरान अभियुक्त संदीप सिंह और हरजिन्दर सिंह के मोबाईल के डिजीटल वालेट में लाखों रूपये की क्रिप्टोकरेन्सी की पायी गयी है। अब एसटीएफ इस मामले में आगे विस्तृत छानबीन करके कार्यवाही करने की योजना बना रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो में संदीप flag dks कारपोरेट अकाउण्ड खुलवाने का एक्सपर्ट था, इसकी दक्षता को देखते हुए साइबर अपराधियों द्वारा इसे माह जून-जुलाई-2024 में मलेशिया बुलाया गया जहां पर इसके द्वारा साइबर अपराधियों को ट्रैनिंग भी दी गयी।
विवेचना के दौरान इनसे अभियुक्तों से बरामद ट्रस्ट वोलेट के ट्राजिंक्शन डिटेल की जानकारी प्राप्त की जा रही है साथ ही जो प्रोफिट अमाउण्ड इन्हें विभिन्न अकाउण्ड में प्राप्त हुई है वह किस प्रकार से अवैध रूप क्रिप्टो ट्रिडिंग में संलिप्त हवाला ट्रैडर्स द्वारा की जा रही के सम्बन्ध में भी विवेचना की जायेगी।
इस.टी.एफ. टीम
क्र.स नाम अधिकारी/कर्मचारी क्र.स. नाम अधिकारी/कर्मचारी
1 निरीक्षक श्री एन.के भट्ट 1 निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल
2 निरीक्षक श्री विपिन बहुगुणा
2 अपर उ.नि. मुकेश चन्द्र
3 अपर उ.नि. देवेन्द्र भारती 3 हे.का. संदेश
4 हे.का. देवेन्द्र मंमगाई 4 का. कादर खान
5 हे.का. प्रमोद पंवार 5 का. सौरभ
6 हे.का. रवि पंत
6 का. अंकित
7 का. दीपक चंदोला
7 का शैलेष भट्ट