उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में पिछले सात दिनों में भूकंप के नौ झटके
उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में पिछले सात दिनों में भूकंप के नौ झटके आ चुके हैं, बावजूद इसके मौके पर न तो विशेषज्ञ भेजे गए और न ही कोई अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि पूरे घटनाक्रम से शासन को अवगत करा दिया गया है।
जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में 24 से 31 जनवरी तक भूकंप के नौ झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.7 से 3.5 के बीच मापी गई है। वहीं, नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट में छह बार भूकंप आने की बात कही गई है। मतलब, तीन अन्य मापे ही नहीं गए हैं। इन सभी भूकंप में से 29 जनवरी को छोड़कर अन्य सभी झटके सुबह के समय ही महसूस किए गए हैं। इनके केंद्र भी जनपद मुख्यालय से 10 किमी की परिधि में ही मापे गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर क्षेत्र में बड़ा भूकंप आने संबंधी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत है। ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें, ।
भूकंप की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। इस संबंध में आपदा सचिव से भी बात हुई है। उनकी ओर से आईआईटी रुड़की को डाटा जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, प्रशासन भूकंप को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। हमारी ओर से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।
– डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट, डीएम, उत्तरकाशी