अवैध कच्ची शराब के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई
डुण्डा मे कच्ची शराब बनाते हुए 1 व्यक्ति से 15 लीटर कच्ची शराब तथा पुरोला में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
उत्तरकाशी – अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में नशे एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में चौकी डुण्डा पुलिस द्वारा प्रभारी चौकी डुण्डा उ0नि0 प्रकाश राणा के नेतृत्व में वीरपुर डुंडा में मोहन सिंह पुत्र जीवन सिंह के घर में छापेमारी कर उक्त व्यक्ति को कच्ची बनाते हुये गिरफ्तार किया गया , मौके से पुलिस द्वारा 15 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण भट्टी बरामद किये गये। व्यक्ति के खिलाफ चौकी डुण्डा पर आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं डामटा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये आज प्रातः में सुरेश सिंह नाम व्यक्ति को स्थान डिमयाणी खड्ड डामटा से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मोहन सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी वीरपुर, डुण्डा उत्तरकाशी उम्र 63 वर्ष।
2- सुरेश सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम ढुईंक, थाना पुरोला उत्तरकाशी उम्र 45 वर्ष।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 प्रकाश राणा- प्रभारी चौकी डुण्डा
2- हे0कानि0 मोहन- चौकी डुण्डा
3- हे0कानि0 उपेन्द्र भण्डारी- चौकी डामटा
4- कानि0 अनिल नौटियाल- चौकी डुण्डा
5- कानि0 पूरण तोमर- चौकी डामटा।