खनन माफियाओं के इशारे पर काम कर रही है उत्तरकाशी पुलिस, ग्रामीणों के विरोध करने पर तीन युवकों को जबरन उठा कर किया मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी -उत्तरकाशी जनपद से कुछ ही दूरी पर एक खनन माफिया ने हिटाणु में हटमिक्स प्लान्ट लगा रखा है, जिसका ग्रामीणों द्वारा शुरू से ही विरोध हो रहा है।कई बार पुलिस ने दखल दी लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्लांट से चारों तरफ वायु प्रदूषण हो रहा है जिस कारण दूषित हवा से कई गम्भीर बीमारियों की शिकायत हो रही है।पानी के स्रोतों में गंदगी आने से पानी भी पीने ने योग्य नहीं रहा है।खनन माफिया ने अपने को बचाने के लिए सरकारी एजेंसी बीआरओ को आगे किया है।
पुलिस उसी आड़ में जबरन तीन युवकों को उठा कर थाने में लेकर गयी।बीआरओ से मिलकर मुकदमा दर्ज कराया गया।उत्तराखंड में खनन माफिया ने सरकारी तंत्र को भी अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस का इस तरह एक तरफा कार्यवही निन्दनीय है।पूरे क्षेत्र में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि बीआरओ ने मुकदमा दर्ज करवाया गया है इसी लिए कार्यवाही की गई। नवनीत उनियाल ने बतायाहै कि पूरा सरकारी तंत्र खनन माफिया से मिला है।