उत्तरकाशी पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान स्कूल/कॉलेज में जनजागरुकता
उत्तरकाशी – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत उत्तराखण्ड पुलिस द्नारा आज 16 दिसम्बर 2024 से प्रदेशभर में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से 1 माह का “नशामुक्त अभियान”चलाया जा रहा है । सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में अभियान के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जनजागरुकता शिविर की शुरुआत करते हुये आज विभिन्न थाना क्षेत्र के स्कूल कॉलेज, रा0इ0कॉ0 आराकोट मोरी, रा0इ0कॉ0 मोल्टाड़ी पुरोला, बी0एस0आर0 रा0इ0कॉ0 बडकोट,हिलग्रीन इण्टर कॉलेज बडकोट, रा0इ0कॉ0 मानपुर उत्तरकाशी, रा0उ0मा0 विद्यालय कान्सी चिन्यालीसौड़ में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को नशे के कुप्रभावों के प्रति जागरुक करते हुये नशे से दूरी व कैरियर के प्रति मार्गदर्शन किया गया ।
वहीं टैक्सी स्टैण्ड भटवाड़ी, कस्बा डामटा, बडकोट, बनचौरा धारकोट, थाना मोरी, थाना हर्षिल व चौकी डुण्डा पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों, व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, वाहन चालकों व ग्राम प्रहरियों के साथ चौपाल/गोष्टी आयोजित कर सभी को नशे के जहर के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये नशे से दूरी बनाने की हिदायत तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इस ओर जागरुक करने हेतु प्रेरित कर नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी। नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने तथा नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी। जनजागरुकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओँ व स्थानीय लोगों को नशा उन्मूलन जनजागरुकता सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के सुपरविजन में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आज 16.12.2024 से 1 माह का नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसको जनपद उत्तरकाशी में व्यापक स्तर पर सफल बनाया जायेगा, अभियान के अंतर्गत हमारा प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगों मे नशे के प्रति जनजागरुकता बढना तथा नशे के आदी हुये लोगों की काउंसलिंग कर जीवन की मुख्य धारा से जोडने का है। अभियान के अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित कर धऱ-पकड तथा अन्य कड़ी कार्रवाई की जायेंगी।