उत्तरकाशी पुलिस ने गुमशुदा किशोर को किया मुम्बई से सकुशल बरामद
उत्तरकाशी – विगत 13 मार्च 2025 को एक व्यक्ति द्वारा थाना पुरोला पर उनके 16 वर्षीय पुत्र के घर से स्कूल जाने तथा वापस घर न लौटने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी गई थी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर उक्त की गुमशुदगी दर्ज की गयी, प्रकरण पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा थानाध्यक्ष पुरोला को उक्त किशोर की तलाश/बरामदगी हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत द्वारा किशोर की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टींम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक, सुरागरसी-पतारसी कर पूछताछ करते हुये उक्त किशोर को मुम्बई (महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद किया गया। किशोर द्वारा बताया गया कि वह परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया था।