उत्तराखंड

14 बच्चों का अगले शिक्षा सत्र में स्कूल में दाखिला करायेगी उत्तरकाशी पुलिस

 

उत्तरकाशी – प्रदेश स्तर पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम से मुक्त कराने एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिनांक 01.03.2025 से चलाये जा रहे 1 माह के “ऑपरेशन मुक्ति”अभियान को जनपद स्तर पर सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार सफल बनाने हेतु प्रयासरत है। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी  जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुक्ति की 02 टीमें गठित की गयी हैं जो गंगा वैली एवं यमुना वैली में जनजागरुकता कार्यक्रम, चैकिंग अभियान एवं चिन्हिकरण की कार्यवाही कर रही है। टीमों के द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों एवं आमजनमानस के बीच जाकर बच्चों एवं वयस्कों को बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे अन्य मुद्दों पर जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है साथ ही होटल, ढाबों में चैकिंग अभियान चलाकर सभी से बालश्रम न करवाने की सख्त हिदायत दी जा रही है। सभी को “भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ व “Support to educate a child” के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दोनों टीमों के द्वारा अभी तक 14 बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है, चिन्हित बच्चों के परिजनों की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा था, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चिन्हित कर अगले शिक्षण सत्र में स्कूलों में दाखिला किया जायेगा। अभियान लगातार जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!