उत्तरकाशी पुलिस का जनजागरुकता अभियान लगातार जारी
मनेरी – पुलिस का जनजागरुकता अभियान लगातार जारी है वहीं कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा मनेरी इंटर कॉलेज ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में सम्मलित हुए खिलाड़ियों, दर्शकों एवं आयोजकों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, यातायात नियम एवं महिला संबंधी अपराधों की व्यापक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया, सभी को आपातकालीन नम्बर 112 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी भी दी गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा सभी को नशा विरोधी शपथ दिलाते हुए नशे से संबंधित जनजागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।
चौकी धौंतरी पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर मे प्रतिभाग कर छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुये नशा विरोधी शपथ दिलाई गई साथ ही पुलिस द्वारा धौंतरी बाजार में छात्र/छात्राओं के सहयोग से जनजागरुकता रैली का आयोजन कर आम जनमानस को नशे के प्रति सजग किया।