माघ मेले के दौरान डायवर्ट रहेगा उत्तरकाशी का यातायात, सुरक्षा की दृष्टि पुलिस ने किया मेलास्थल का निरीक्षण
उत्तरकाशी – 14 जनवरी से उत्तरकाशी के सुप्रसिद्ध माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) का शुभारम्भ हो रहा है, मेले के भव्य, सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गयी हैं, माघ मेला के दौरान पुलिस तथा सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी, निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, इस दौरान उनके द्वारा जेई व ठेकेदारों को सुरक्षा सम्बन्धी त्रुटियों को तुरन्त दूर करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से मेले में लगने वाले स्टॉल, दुकानो सहित मुख्य-स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु बताया गया साथ ही झूला, चरखी आदि के संचालकों को सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिये गये। मेले के दौरान फायर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त रास्ता रखने के साथ ही सभी को आदर्श आचार संहिता के नियमों के पालन की हिदायत दी गयी। पुलिस द्वारा मेले में बाहर से आने वाले दुकानदारों, ठेकेदारों व श्रमिकों के पुलिस सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है । सुरक्षा के दृष्टिगत माल मेले मे पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जा रहा है।
उत्तरकाशी माघ मेला भारत, तिब्बत व्यापार का प्रतीक है, पौराणिक माघ मेले के दौरान यहां पर प्रतिदिन हजारों की तादाद में मेलार्थी पहुंचते हैं, उत्तरकाशी के दुरस्थ क्षेत्रों व आस-पास के जनपदों से बडी संख्या तथा स्नान पर्वो पर गंगा तथा यमुना वैली से देव डोलियां का आवागमन भी रहता है, जिससे शहर में यातायात दबाव अधिक हो जाता है, सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था तथा जनसुविधा के दृष्टिगत माघ मेला-2025 के दौरान 14 जनवरी 2025 से मेला समाप्ति तक उत्तरकाशी शहर में यातायात प्लान डायवर्ट किया गया है जो निम्न प्रकार से रहेगा-
रुट प्लान-
▪️मेले के दौरान उत्तरकाशी शहर में यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
▪️धरासू की ओर से आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है, इस रुट से माघ मेला उत्तरकाशी आने वाले लोग अपने वाहनों को जोशियाड़ा ट्रक यूनियन पार्किंग में पार्क कर नजदीकी रास्तों से पैदल आवागमन करेंगे।
▪️भटवाडी, गंगोरी की ओर से आने वाले यातायात को तेखला बाईपास से डायवर्ट किया गया है, यह अपने वाहनों को इंद्रावती पार्किंग/जोशियाड़ा पार्किंग में पार्क कर सुविधानुसार पैदल रास्ते से आवागमन करेंगे।
▪️भटवाड़ी टैक्सी यूनियन के वाहनों को टैक्सी यूनियन तक आने की अनुमति रहेगी।
▪️ किशनपुर, मानपुर की ओर से आने वाला यातायात के लिए पार्किंग की सुविधा इंद्रावती पार्किंग में रहेगी, इसी तरह साल्ड ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा दरबार बैण्ड पार्किंग में रखी गयी है।
रोटेशन की बसों और आवश्यक सेवाओं पर उक्त प्लान लागू नहीं रहेगा, भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 10.00 बजे से रात्रि मेला समाप्ति तक बाजार क्षेत्र में वर्जित रहेगा ।