उत्तराखंड

वंदेमातरम् फाउंडेशन ने‌ दी‌ छात्रो को‌ विदाई राजेश सेमवाल की प्रेरणा से सैकड़ों युवाओं को मिल रहा है रोजगार

पुरोला– वंदेमातरम् फाउंडेशन पुरोला ने अपने प्रशिक्षुओं को छ: माह का प्रशिक्षण प्राप्त ‌करने पर विदाई‌ समारोह का आयोजन किया । इस अवसर ‌पर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना , झंण्डारोहण , वंदेमातरम् गान के साथ मुख्य अतिथियों का‌ स्वागत । फिर जिन छात्रों ने प्रशिक्षण लिया उनके द्वारा एक‌ से बढकर एक‌ कर्तव ‌दिखाये ।यह‌ सब देखकर एक‌ सेवानिवृत सैनिक जिन्होंने अपने संसाधनों से‌ गांव के इन युवक युवतियों को अर्जुन, कर्ण ,एक‌लव्य जैसे शिष्य तैयार किये है । वंदेमातरम् फाउंडेशन ने अब तक‌ 1780 यवक‌ युवतियों को‌ प्रशिक्षण दे चुका है‌‌ ।जिसमे से 138 युवको का चयन सरकारी सेवा‌ मे हो चुका‌ है ।इस‌ बैच मे 42 युवक युवतियां थी।

जिनमे अंकित सिह‌ पंवार देहरादून, विपिन थपलियाल बड़कोट ,अमन सिंह टिहरी, दीपक बिष्ट अल्मोड़ा ,भरत जोशी बागेश्वर, योगिता पुरोला हुडोली, रोनिका टिहरी, सुहानी पुरोला, करीना मोरी सहित सभी को‌ प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । वास्तव में छात्रों मे शारीरिक , मानसिक , शैक्षिक , संस्कारित शिक्षा प्रदान करना असंभव ‌तो नही‌ है लेकिन कठिन अवश्य है‌। वह‌ भी‌ विना‌ किसी सहयोग के केवल सब अपने‌ दम‌ पर‌।‌हमे यह‌ लग रहा‌ था‌ कि हम सैनिक‌ कैम्प‌ मे हों । ऐसे‌ राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत सेवानिवृत सैनिक राजेश को सैल्यूट करने ‌का‌ मन करता है । सभी‌ ने राजेश सेमवाल व‌ उनके प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर राजेश के गुरू जी शिव प्रसाद नौटियाल शास्त्री जी व चन्द्र भूषण बिजल्वाण ने गले‌ लगाकर खुशी‌ व्यक्त कर ‌कहा कि एक‌ गुरु के‌ लिए इस से बड़ी खुशी ‌कोई‌ और नही हो सकती है ।‌वास्तविक शिक्षा वही‌ है जो समाज व राष्ट्र के काम आये।

विदाई समारोह के अवसर पर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने कहा की राजेश सेमवाल द्वारा सराहनीय किया जा रहा है जिससे युवाओं मे देश प्रेम की‌ भावना जागृत होगी । जो सामज हित व राष्ट्रहित में एक‌ सराहनीय कदम है । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी ने कहा कि राजेश सेमवाल परोपकार का‌ कार्य कर‌ रहे है ।युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ संस्कार व चरित्र ‌निर्माण की‌शिक्षा की आवश्यकता है ‌ जो यहां पर‌ दी जा रही है । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा, व्यास जी शिव प्रसाद नौटियाल जी , चन्द्र भूषण बिजल्वाण सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी जी, प्रधानाचार्य रा इ का‌ मोरी तिवारी , सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश उनियाल । फाउंडेशन के संस्थापक राजेश‌ सेमवाल जी, संस्था के सचिव चन्द्र मोहन सेमवाल ,मातृशक्ति वंदना शर्मा ,मंजू सेमवाल सहित अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ‌आज का‌ यह विदाई समारोह सम्पन्न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!