बहुत कम उम्र में हासिल किया विजेता उनियाल ने मानद उपाधि
नौगांव (बर्निगाड ) – टिहरी गढ़वाल के बमनगांव में जन्मी विजेता उनियाल अपनी कामयाबी के लिए रातदिन मेहनत करती रहती है।वह बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में चतुर रही।इंटर तक कि पढ़ाई जीआइसी बर्निगाड में हुई। विजेता ने वर्ष 2018 जीव विज्ञान से पीजी की डिग्री हासिल की। वह शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती थी।जिसके लिए उसे बीएड करना पड़ा।अपनी पढ़ाई के साथ साथ वह समाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाती है।जिसके लिये उसे वर्ष 2023 में ग्रीन इंडिया सम्मान से भी नवाजा गया।
कोलंबिया विश्वविद्यालय ने विजेता को अंर्तराष्ट्रीय महिला प्रेणा पुरुस्कार आवर्ड 2025 से नवाजा , प्रतिभा की धनी होने से उसे मानद उपाधि से भी सम्मानित किया। अब विजेता को डॉ0 विजेता उनियाल से जाना जायेगा। वह अपने क्षेत्र में पूरे युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत बनी है।