उत्तराखंड

वन विभाग की गोष्ठी से ग्रामीण हो रहे हैं जागरूक

डीएफओ डॉ अभिलाषा सिंह ने अपने विभाग के कर्मचारियों को किया अलर्ट 
बड़कोट –  जनपद उत्तरकाशी के अपर यमुना वन प्रभाग के कुथनौर रेंज के पुजारगाव वीट के अंतर्गत पुजारगांव के ग्राम वासियों के साथ वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी व मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम जानकारी वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दी गई। गोष्ठी का आयोजन बियांली वन विश्राम भवन में किया गया। इस गोष्ठी में ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं वनपंचायतों के सरपंचों ने भी भाग लिया।डीएफओ डॉ अभिलाषा सिंह ने गोष्ठि में सभी रेंजों के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीणों को आजकल जंगली जानवरों के हमने से बचने के लिए सतर्क रहने की भी सलाह दी।उन्होंने बताया कि वन विभाग के सभी कर्मचारियों को हर समय अलर्ड रहने को कहा गया है ताकि जंगली जानवरों से किसी को भी नुकसान न पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!