उत्तराखंड

विकासखंड मोरी के ग्राम पंचायत भंकवाड़ में टौंस नदी पर बनी ट्रॉली को बदलने की ग्रामीण कर रहे मांग 

पुरोला। गत रविवार को विकासखंड मोरी के ग्राम पंचायत भंकवाड़ में टौंस नदी पर बनी ट्रॉली की रस्सी टूटने से गांव की 50 वर्षीय फातिमा बीबी नदी में गिरी गई थी। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। यहां ट्रॉली की रस्सी पुरानी हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा गत कई महीनों से इसे बदलने की मांग की जा रही थी।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले में संचालित सभी ट्रॉलियों की जांच कराने के निर्देश देते हुए सबंधित अधिकारियों को ट्रॉलियों के सुरक्षित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में स्थित ट्रॉलियो की तत्काल तकनीकी दल से जांच एवं सर्वेक्षण कराकर जर्जर व मरम्मत योग्य ट्रॉलियों को शीघ्र व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी वन प्रभागों के प्रभागीय वनाधिकारियों, पार्को के उप निदेशकों, लोनिवि, एनएच तथा पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं के साथ ही सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारियों को लिखित हिदायत जारी करते हुए कहा है कि इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट के साथ ही ट्रॉलियों की सुरक्षा सबधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए जांय।जिलाधिकारी ने इस सिलसिले में सभी उपजिलाधिकारियों, सीमा सड़क संगठन के कमांडर और लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को भी पत्र भेजकर कार्रवाई करने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!