डुंडा हिटाणु में स्टोन क्रेशर के ग्रामीणों को भारी दिक्कतें ,प्राशसन की मिलीभगत से चल रहा अवैध कारोबार
डुंडा – जनपद उत्तरकाशी के डुंडा विकास खंड के हिटाणु में खनन माफिया के द्वारा स्टोन क्रेसर का अवैध काम लम्बे समय से चलते आ रहा है ,जिसके लगने से पूर्व ग्रामीणों ने घोर विरोध किया ,लेकिन माफिया के आगे प्रशासन ने भी घुटने टेक दिए।जिस कारण माफिया ने ग्रामीणों का चैन अमन सारा खराब कर दिया,पूरे गांव के बूढे बच्चों को सांस लेने में भारी दिक्कतें होने लगी ।चारों तरफ क्रेशर का धुआं ही धुंआ नजर आ रहा है।ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया लेकिन प्रशासन की सह से ही सब कुछ माफिया राज चल रहा है।पुलिस भी माफिया के साथ मिली हुई है जो ग्रामीणों को इस तरह धमका रहे हैं जैसे गुलामी अभी देश से गयी नहीं।पुलिस का असली चेहरा भी सामने आ गया।पुलिस महिलाओं को इस तरह खींच रहे हैं जैसे इंसान नहीं कोई बेजान हैं।वृद्ध महिला को इस तरह खिंचा की वह बेहोश होकर गिर पड़ी।जो पुलिस मित्र पुलिस के नाम से जानी जाती है वह माफिया की कठपुतली बनी हुई है।आनन फानन डीएफओ डीपी बलोनी ने भारी वाहनों पर रोक के आदेश कर दिये।ग्रामीण क्रेशर प्लांट को हटाने पर अड़े हुए हैं क्योंकि उसी जगह से पूरे गांव के लिये पीने का पानी स्रोत भी है।
जो लगातार दूषित हो रहा है।वन विभाग ने हल्के वाहनों की अनुमति दी थी लेकिन उमा स्टोन क्रेशर स्वामी किशोर नौटियाल ने सारे नियम कानून की धज्जियां ऐसी उड़ाई की वन विभाग को आज ग्रामीणों के आगे झुकना पड़ा।अपनी दी स्वीकृति को निरस्त करना पड़ा।जिस तरह पूरे उत्तराखंड में खनन माफिया, का बोलबाला चल रहा है उससे तो साफ जाहिर है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो जायेगा।
बीआरओ के जे ई सागर मीणा ने पुलिस के बहकावे में आकर अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल से पुलिस के इस रवैये के बारे में जब जानकारी ली गयी तो सरिता डोबाल ने कहा कि यदि पुलिस की तरफ के कोई अनुचित कार्यवाही होगी तो उसका संज्ञान लिया जाएगा।समाज सेवी नवनीत उनियाल ने बताया है कि किशोर नौटियाल ने पूरे प्रशासन को गुमराह कर रखा है।नौटियाल को भी सरकार के कुछ नुमाइन्दे सह दे रहे हैं।ग्रामीणों का इस तरह उत्पीड़न नहीं सह जायेगा।