जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीण प्यासे
आराकोट (उत्तरकाशी ) – “सर दर्द बना हुआ है जल जीवन मिशन”
विधानसभा पुरोला के आराकोट बंगाण क्षेत्र की ग्रामपंचायत चिवां के अम्बेडकर ग्राम जागटा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों की लिए पेयजल आपूर्ति के लिए लाखों रुपये खर्च करने पर भी लोगों को पानी की खासी परेशानी हो रही है ।
ग्रामीणों ने पेयजल में काम करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर आरोप लगाया है कि लाखों रुपये खर्च तो कर दिये लेकिन लापरवाही के कारण पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा हैं ।
जिसके चलते गाँव की महिलाओं व युवाओं ने साथ मिलकर जो प्राकृतिक स्रोत 2019 की आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए थे उन्हीं प्राक्रतिक जल स्रोत को पुनः सुचारू हेतु प्रयास किया जा रहा है ।महिलाएं पानी न होने के कारण खासी परेशान रहती हैं जिसके चलते वे स्वयं ही क्षतिग्रस्त जलस्रोतों को खोलने का काम कर रही हैं ,जिसमें वीना, सरिता, कृष्णा, रितिका, सुमित्रा, विरमा, शूरमा, वृंदा, निर्मला आदि काम पर जुटे हैं।