शिखा जंगपागी, निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गढ़वाल मण्डल का भ्रमण
उत्तरकाशी – चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से शिखा जंगपागी, निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गढ़वाल मण्डल का जनपद में दो दिवसीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान निदेशक, गढ़वाल मण्डल द्वारा सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिन्यालीसौड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निदेशक महोदया द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण न किया जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि समय से बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जाए। साथ ही निर्देशित किया गया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने हेतु कोविड के दौरान निर्मित 40 बेड कोविड वार्ड को भी सुचारू रूप से प्रयोग में लाया जाय तथा आकास्मिक सेवाओं में आवश्यक मानव संसाधन व जीवनरक्षक औषधियों के साथ सभी उपकरणों को भी 24 घण्टे उपयोग में लाया जाय तत्पश्चात् निदेशक, गढ़वाल मण्डल द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में आई0सी0यू0 वार्ड एवं कार्डियेक केयर यूनिट में मरीजों के मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं से निदेशक द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा यात्रा ड्यूटी में रहने एवं खाने के उचित व्यवस्था, यात्रा भत्ता का समय से आवंटन के संबंध में अपनी परेशानियों से निदेशक को अवगत कराया गया जिस पर निदेशक महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व ही बजट आंवटित किया जा चुका है।
निदेशक, गढ़वाल मण्डल द्वारा गंगोत्री यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले समस्त स्वास्थ्य इकाईयों एवं स्वास्थ्य जांच केन्द्र हीना का निरीक्षण कर, निर्देश दिये गये कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चिकित्सा केन्द्रों पर आवश्यक मानव संसाधन, जीवन रक्षक दवाईयां, ऑक्सीजन सिलिण्डर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की समुचित व्यवस्था एवं सभी मशीनों को क्रियाशील रखा जाए। निदेशक महोदया द्वारा निर्देश दिये गये सभी हेल्थ ए0टी0एम0 मशीन के संचालन हेतु नियमित रूप से कार्मिकों को नामित कर श्रद्धालुओं की आवश्यक जांचे प्राथमिकता से करायी जाएं। गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से तीन स्थानों यथा- वी0आई0पी0 पार्किंग, मंदिर परिसर एवं बस पार्किंग में स्थापित किये गये 10 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा निदेशक को जानकारी दी गई कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं, जो कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु कवच की तरह काम करेगा। श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने हेतु यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर 30 एवं गंगोत्री यात्रा मार्ग पर 10 स्वास्थ्य मित्र तैनात किये गये हैं तथा यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 03 मेडिकल रिलीफ पोस्ट स्थापित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधा एवं जागरूकता हेतु राज्य स्तर से प्राप्त स्वास्थ्य सलाह गाइडलाइन, मैप, चिकित्सा इकाईयों के साइनेज आदि तैयार कर स्थापित कर लिये गये हैं। तत्पश्चात निदेशक, गढ़वाल मंडल यमुनोत्री धाम में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जांचने हेतु रवाना हो चुकी हैं।