उत्तराखंड

जिले के पोलिंग बूथों के संयुक्त निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान

उत्तरकाशी  – जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जिले के पोलिंग बूथों के संयुक्त निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान में शिरकत कर लोगों से आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। मनेरी, भटवाड़ी और मुखवा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोग करना सभी मतदाताओं का लोकतांत्रिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस सीमांत क्षेत्र के मतदाता मतदान में आधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कर देशवासियों को महत्वपूर्ण संदेश देंगे।

मनेरी में आयोजित कार्यक्रम में छात्र ऋषभ नौटियाल ने दोहों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गुलाब सिंह महर,स्वीप कला जत्था प्रभारी अरविंद पश्चिमी, शूरवीर सिंह मार्तोलिया, अवतार सिंह राणा, रमेश प्रसाद रतूड़ी, रमेश उनियाल एवं अन्य अध्यापक व कर्मचारी तथा ग्रामीण भी मौजूद रहे।
भटवाड़ी में भी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अमित मंगाई राम प्रकाश रावत सहित अन्य कार्मिक, अध्यापक और ग्रामीणों ने भाग लिया।

गंगा के मायके मुखवा गांव में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान गंगा और हिमालय को साक्षी मानकर लोगों ने मतदान की शपथ ली। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, सेक्टर मजिस्ट्रेट महेश चंद्र उनियाल, प्रधानाध्यापिका सरोज नेगी, कल्पना पंवार, जसवंत सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

मुखवा में अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. बिष्ट ने बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय मुखवा के बच्चों से भी भेंट कर उनकी शिक्षा दीक्षा के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!