वर्ड- 85 मोथरोवाला में भाजपा,कांग्रेस व निर्दलीय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
देहरादून – राजधानी देहरादून में नगर निकाय चुनावों में प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है ।राष्ट्रीय दलों ने रातदिन एक कर घर घर वोटरों को अपने पक्ष में वोट के लिए तैयार कर रहें हैं वहीं राष्ट्रीय पार्टी से अलग निर्दलीय प्रत्याशी भी सीधी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।वर्ड- 85 मोथरोवाला में भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता भूत पूर्व सैनिक सोबत चंद्र रमोला अपनी कई सालों से पार्षद की तैयारी कर रहे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें सिरे से नकार दिया, रमोला ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती बल्कि आज उनके लिए बेगाने अपने हो गए ।जो लोग समर्पित होकर रातदिन काम कर रहा है उसे नकार दिया।
सोबत रमोला ने आरोप लगाए की कांग्रेस के लोगों ने पूरी भाजपा पर कब्जा कर दिया है जो आने वाले समय मे भाजपा के लिये गले की फांस बन जाएगी। वार्ड 85 में भाजपा ने जिन्हें टिकट दिया वे कांग्रेस के मामचंद वर्मा पूर्व पार्षद रहे हैं कुछ ही महीनों पहले भाजपा में शामिल हुए हैं ,टिकट पाने में भी कामयाब हो गए। सोबत चंद्र रमोला नाराज होकर पार्टी से अलग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं। रमोला भूतपूर्व सैनिक व सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है , जिस कारण राष्ट्रीय दलों की बेचैनी बढ़ गई है।वर्ड – 85 भाजपा व कांग्रेस के लिए चुनौती बनी हुई है।सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के लिए घर घर जाकर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं।घरों में वोटर जब तक विस्तार भी नहीं छोड़ता तब तक प्रचार प्रसार वाले घर पहुँच रहे हैं।