जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारी का स्वागत और अभिनंदन
देहरादून – उत्तराखंड एनएमओपीएस की क्रांति कार्यकारिणी की अहम बैठक जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सदभावना भवन यमुना कालोनी देहरादून में आयोजित की गई।जिसमें जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारी का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा और जयवीर खरोला प्रदेश महामंत्री जी ने पूर्व की भांति पुरानी पेंशन बहाली हेतु एनएमओपीएस उत्तराखंड को तन मन धन से समर्थन की बात दोहराई और एनएमओपीएस की प्रांतीय कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि भविष्य में होने वाले सभी पेंशन कार्यकर्मों में जूनियर शिक्षक संघ के समस्त शिक्षक बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेंगे, जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा ने जीतमणि पैन्यूली के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि हम पुरानी पेंशन बहाली में हमेशा आपके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोज शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि एनएमओपीएस ही एकमात्र संगठन है जो पुरानी पेंशन की लडाई विजय बंधु जी के नेतृत्व में सही मायने में लड रहा है, उन्होंने स्पष्ट किया कि नये संगठन खड़े करने से पुरानी पेंशन की लडाई कमजोर होगी।वक्ताओं में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष एस एस चौहान जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई दी, एनएमओपीएस के प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, पुष्कर राज बहुगुणा, अभिषेक सिंह महामंत्री रेशम विभाग, मयंक बिष्ट पदाधिकारी सचीवालय संघ ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जूनियर शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने एनएमओपीएस उत्तराखंड के नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि जीतमणि पैन्यूली जी के नेतृत्व में संगठन मजबूत हुआ है।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल होने पर प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मान सभा में जूनियर शिक्षक संघ के उमेश चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सुरेश भट्ट वरिष्ठ संयुक्त मंत्री, जयवीर खरोला प्रदेश महामंत्री, मनोज शाह प्रदेश कोषाध्यक्ष,डी वी उपाध्याय ब्लाक अध्यक्ष सल्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष अल्मोड़ा बलजीत चौधरी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जौनपुर
एवं एनएमओपीएस की प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ हर्षवर्धन जमलोकी प्रांतीय प्रचार मंत्री, पुष्कर राज बहुगुणा, विजेन्द्र सिंह कंडारी, मयंक बिष्ट, अभिषेक सिंह,मदन कुमार मित्तल, के के राज, उर्मिला द्विवेदी,रूचि पैन्यूली आदि उपस्थित रहे