अपने भाषणों में क्यों रो पड़े पुरोला विधायक, कांग्रेस ने 12 बजे रात किया विधायक का घेराव
पुरोला – पुरोला नगर पालिका में चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है ,वहीं निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भी कमर कसी हुई है।कांग्रेस ने विधायक दुर्गेश्वर लाल पर आरोप लगाया है कि रात को विधायक वोटों को खरीद रहा है।खाबली सेरा में रात को विधायक किसी रिस्तेदार के घर पर अचानक 12 बजे पहुंचे तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर सीधा वोटरों को खरीदने का आरोप लगा दिया।कांग्रेस के नगर पंचायत के अध्यक्ष हरिमोहन ने कहा कि विधायक दिन में पुरोला में तो दिखते नहीं रात को वोटरों को रुपयों से खरीद जा रहा है ,जिसका खुलासा रात 12 बजे हुआ।लेकिन प्रशासन ने कोई इस तरह की घटना की प्रतिक्रिया नही दी।
विधायक ने पुरोला में एक जनसभा की जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी सीट नही बचा पा रही है इसलिए कई तरह के परपंच रच रही है।विधायक ने बिना नाम लिए आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति रात को तमंचे लेकर मुझे मारना चाह रहा था ।मंच पर विधायक भावुक होकर लोगों से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने की अपील कर रहे थे।
वहीं अम्मी चन्द निर्दलीय प्रत्यासी ने विधायक पर आरोप लगाया है कि रात को किसी के घर पर विधायक अटैची लेकर क्यों जा रहा है कहीं न कहीं दाल में काला तो है।
पूर्व अध्यक्ष हरिमोहन ने विधायक पर पुरोला के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया है ।