आम रास्ते में अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को महिलाओं ने दिया ज्ञापन
पुरोला। नगर पंचायत पुरोला के वार्ड-6 में आम रास्ते में जगह- जगह अतिक्रमण होने के कारण आम जनता को आये दिन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नं 6 के लोगों अपनी पीड़ा को नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी से साझा की। अध्यक्ष ने कहा कि इस रास्ते के लिए टेंडर हो रखे हैं लेकिन जब तक राजस्व विभाग अतिक्रमण हटाने में सहयोग नहीं करता तब तक कोई निमार्ण कार्य नहीं हो सकता।
मौहल्ले के सभी महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि 40 सालों से इस रास्ते में चलते आ रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने रास्ते में अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा कर दिया है। जिस कारण बुजुर्गों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । महिलाओं का कहना है कि 6 माह पहले भी हमने उपजिलाधिकारी को लिखित शीकायत भी की थी ,अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार की निगरानी में एक टीम बनायी गयी है ,अतिक्रमण हटाने से पहले वहां की जाँच करवा कर फिर कार्रवाई की जायेगी। अभी किसी तरह की तोड़ फोड़ नहीं कि जा सकती। ज्ञापन देने के लिए सरोज सरपाल, सुमित्रा कपूर, आनन्दी गैरोला,उमा आदि रहे।