पोरा गांव में देवी देवताओं की पूजा अर्चना
पुरोला – पुरोला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पोरा में ग्रामीणों ने अपनी देवताओं की थाती में पूजन किया ,जिसमें दर्जनों देवता व अछरी मान्तरयों के पशवाओं ने मंडाण लगाया। सेवानिवृत्त चंद्रभूषण बिजल्वाण ने बताया कि पोरा गांव में इस माह में हमेशा पूरे गांव के लोगों के द्वारा अपने इष्टदेवों कीपूजा अर्चना की जाती है ।देवी देवता गांव की खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं ।रवांई घाटी में कई माह से बारिश न होने के कारण किसानों की खेती भी फसलों से चौपट हो रही थी ,जैसे ही पोरा गांव में पूजा अर्चना शुरू हुई इंद्र देव ने भी बरसना शुरू किया।प्रधान आनंद बिजल्वाण ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति हमेशा कायम रहे। देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने से भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ाव बहुत जरूरी है। पूजा अर्चना में सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।