बाल व्यास अदिति का ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत,9 नवंबर से 15नवंबर तक होगी भागवत कथा का आयोजन
पुरोला -पुरोला विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धिवरा के ग्राम उपला देवरा में एक विशाल मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बाल व्यास अदिति कथा का व्याख्यान करेगी।आदिति रवाईं घाटी की पहली कथा वाचक है जिसने छोटी उम्र में ही अपने लिए एक अलग रास्ता चुना । ग्राम उपला देवरा के चंद्रशेखर पैन्यूली के घर जन्मी आदिति बचपन से ही भगवान के प्रति बहुत आस्थावान व प्रेमी रही जिस कारण उसने समाज को जगाने के लिए भगवान की कथा सुनाने का निर्णय लिया।कुछ वर्षों तक वह वृन्दावन में भागवत पुराण का अध्ययन करती रही।
पहली बार वह अपने गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उसका भव्य स्वागत फूल मालों व ढोल नगाड़ों से किया।9 नवम्बर से 15 नवंबर तक भैरव मंदिर के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आदिति व्यास गद्दी से समस्त स्रोताओं को कथा सुनायेगी।ग्रामीणों के द्वारा कथा की सारी तैयारियां की जा चुकी है।पूर्व प्रधान लोकेन्द्र रतूड़ी ने बताया है कि बाल व्यास अदिति के गांव पहुँचने पर पूरा गांव बहुत खुश है।सभी रवाईं घाटी के लोगों को इस कार्यक्रम में आने का भी निमंत्रण दिया गया है।