उत्तराखंड

प्रभाकर मिश्रा निदेशक एयरपोर्ट को ईमेल से मिली धमकी ,देहरादून एयरपोर्ट के बाथरूम मे बम छिपाकर रखा है

 

देहरादून – कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 09.12.2024 को वादी  प्रभाकर मिश्रा निदेशक विमानपतन देहरादून हवाई अड्डा द्वारा शिकायती प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 09.12.2024 समय 11.54 बजे r_singh9624@hotmail.com से देहरादून विमानतल की ईमेल आईडी पर बम थ्रेट का सन्देश प्राप्त हुआ जिसमे सेन्डर द्वारा देहरादून एयरपोर्ट के बाथरूम मे बम छिपाकर रखा जाना अंकित किया गया, उक्त मेल की जाँच करने पर मेल फर्जी व भ्रामक पायी गयी है जो मात्र लोगो मे भय उत्पन्न करने के उदेश्य से मेल की गयी तथा उक्त भ्रामक धमकी के कारण एयरपोर्ट कर्मियो/यात्रियो को असुविधा हुयी है। वादी द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 357/24 धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!