बड़कोट की समस्याओं को जनता के बीच ले जाकर सुनील अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। सुनील थपलियाल ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ बड़कोट नगर के कई वार्डों में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया।

उन्होंने कहा कि बड़कोट के विकास के लिए वे निरंतर तत्पर हैं। जब चुनाव नहीं लड़ा, तब भी बड़कोट की जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहे और आगे जनता ने चुनाव में वोट देकर जिताया तो निश्चित तौर पर नगर की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बड़कोट में पेयजल की समस्या हो या गरीबों की मदद या अन्य विकास के कामों को हमेशा उन्होंने धरातल उतरवाने के लिए लड़ाई लड़ी। पत्रकारिता से राजनीति में आकर इस बात को अच्छी तरह समझा कि जनता की पीड़ा क्या होती है।

सुनील ने कहा कि  निश्चित तौर पर बड़कोट की जनता इस बार उन पर विश्वास जताएगी और उन्हें विकास के लिए चुनकर नगरपालिका अध्यक्ष बनाएगी।

उन्होंने कहा कि विकास के जो काम बड़ी राजनीतिक पार्टियां नहीं कर पाईं, अगर अध्यक्ष बने तो वो काम वे करके दिखाएंगे।